दबाव, प्रभाव और अभाव को पार कर होगी देश की सुरक्षा : मोदी

Last Updated 28 Jul 2019 06:30:23 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कहना है कि भारत शांति प्रिय देश है, लेकिन अपने हितों की सुरक्षा के लिए समुद्र से लेकर अंतरिक्ष तक अपने सामर्थ्य का इस्तेमाल करेगा और न किसी के दबाव में झुकेगा, न प्रभाव में आएगा और न ही अभाव को इसमें आड़े आने देगा।


शनिवार को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में करगिल विजय की बीसवीं वषर्गांठ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।

शनिवार को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में करगिल विजय की बीसवीं वषर्गांठ के मौके पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अपने उद्बोदन में मोदी ने कहा कि भारत जल, थल और नभ में अपने उच्चतम सामथ्र्य को हासिल करने का प्रयास कर रहा है।

उसने परमाणु पनडुब्बी अरिहंत के जरिए परमाणु त्रिकोण पूरा किया है और अंतरिक्ष रोधी मिसाइल का सफल परीक्षण कर अंतरिक्ष में भी अपनी पैठ बढ़ाई है। भारत अपने हितों की रक्षा के लिए समुद्र से लेकर अंतरिक्ष तक अपने सामथ्र्य का इस्तेमाल करता रहेगा और इस मामले में वह न किसी के दबाव में आएगा, न ही किसी के प्रभाव में और न ही सेना को किसी चीज का अभाव होने देगा। दबावों की परवाह किए बिना सेना के आधुनिकीकरण के कदम उठाए जाते रहेंगे।  

मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि युद्ध में पराजित लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। आज युद्ध का स्वरूप बदल गया है। दुनिया छद्म युद्ध की शिकार है और आतंकवाद मानवता के लिए बड़ी चुनौती है।

उन्होंने कहा कि मानवता में विश्वास रखने वाली शक्तियों को सशस्त्र सेनाओं के साथ खड़ा होना होगा, तभी आतंकवाद का मुकाबला किया जा सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इतिहास गवाह है कि भारत कभी आक्रांता नहीं रहा और उसने हमेशा शांतिपूर्ण आचरण किया है। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उपस्थित थे।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment