मोदी ने 15 अगस्त के संबोधन के लिए लोगों से मांगे सुझाव

Last Updated 19 Jul 2019 04:45:10 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से देश के नाम अपने संबोधन के लिए आम लोगों से सुझाव आमंत्रित किए हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

मोदी इस साल 15 अगस्त को अपने दूसरे कार्यकाल में पहली मर्तबा लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे। यह मोदी का लाल किले से यह छठा संबोधन होगा। मोदी ने पहली बार 15 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री के रूप में लाल किले से देश को संबोधित किया था।

इस साल 23 मई को आए सत्रहवीं लोकसभा के परिणामों में मोदी की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को भारी बहुमत मिला और वह लगातार दूसरे बार प्रधानमंत्री बने।

पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा को 303 सीटें और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को 352 सीटें मिली थीं।

प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को 15 अगस्त के अपने संबोधन में आमजन से सुझाव मंगाने के लिए ट्वीट किया।

मोदी ने ट्वीट में लिखा, ‘‘मुझे अपने 15 अगस्त के संबोधन में आप सभी के बहुमूल्य सुझावों को शामिल करने में हर्ष होगा। आमजन से सुझाव देने की अपील करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि लाल किले की प्राचीर से देश की 130 करोड़ जनता आपके विचार सुनेगी।’’

प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘‘आप नमो ऐप पर विशेष रूप से बनाए गए ओपन फोरम पर अपने सुझाव भेजें।’’

गौरतलब है कि मोदी आकाशवाणी से प्रत्येक माह प्रसारित होने वाले अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ के लिए भी आम जनता से सुझाव देने का आग्रह करते हैं।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment