रोहित शेखर हत्याकांड : पत्नी अपूर्वा के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

Last Updated 19 Jul 2019 06:48:40 AM IST

दिल्ली पुलिस ने दिवंगत नेता एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की हत्या के मामले में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है और उसमें उसकी पत्नी अपूर्वा शुक्ला को आरोपी बनाया है।


अपूर्वा शुक्ला व रोहित शेखर (फाइल फोटो)

पुलिस ने यह आरोप पत्र साकेत कोर्ट की अदालत में दाखिल किया है।
आरोप पत्र आईपीसी की धारा 302 के तहत दाखिल किया गया है और गवाहों के बयान के साथ वह 518 पन्नों का है। उसमें रोहित की मां उज्ज्वला सहित 56 लोगों को गवाह बनाया है। पुलिस ने हत्या का कारण रोहित की पत्नी का शक बताया है। उसकी पत्नी को शक था कि उनके पति का उनकी भाभी से एक बेटा है।

उसे इस बात का डर था कि संपत्ति उस बेटे के पास जा सकती है। आरोप पत्र के अनुसार अपनी भाभी के साथ शराब पीने को लेकर रोहित का अपनी पत्नी अपूर्वा के साथ झगड़ा हुआ था। अपूर्वा रोहित की भाभी को पसंद नहीं करती थी। इस झगड़े के बाद उसने रोहित की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। मालूम हो कि रोहित की इस साल 15 और 16 अप्रैल की दरमियानी रात को हत्या की गई थी।
आरोप पत्र में कहा गया है कि अपूर्वा काफी राजनीतिक महत्वाकांक्षा रखती थी लेकिन रोहित से विवाह के बाद उसे एहसास हुआ कि उसके पति का कोई राजनीतिक आधार नहीं है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment