माल्या के प्रत्यर्पण की प्रतिबद्धता बेहद मजबूत, हरसंभव प्रयास करेंगे: विदेश मंत्रालय

Last Updated 18 Jul 2019 07:56:30 PM IST

विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण की उसकी प्रतिबद्धता बेहद मजबूत है और उसे ब्रिटेन से वापस लाने के लिये हरसंभव प्रयास किया जाएगा।


भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या

ब्रिटेन की एक अदालत ने कहा है कि भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या की अपने प्रत्यर्पण आदेश के खिलाफ ब्रिटेन के हाईकोर्ट में दायर अपील को अगले साल 11 फरवरी से तीन दिवसीय सुनवाई के लिये सूचीबद्ध किया गया है।    

इस घटनाक्रम के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, 'यह एक न्यायिक प्रक्रिया है। अगली सुनवाई की तारीखों पर फैसला अदालत को करना है।' विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण की उसकी प्रतिबद्धता बेहद मजबूत है और उसे ब्रिटेन से वापस लाने के लिये हरसंभव प्रयास किया जाएगा।



उन्होंने कहा, 'मैं आपको केवल हमारी प्रतिबद्धता को लेकर आस्त कर सकता हूं और हमारी प्रतिबद्धता बेहद मजबूत है कि हम उसे भारत प्रत्यर्पित करने के लिये हरसंभव प्रयास जारी रखेंगे।'

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment