कश्मीर : मुठभेड़ में 'आईएस प्रेरित' 4 आतंकवादी ढेर

Last Updated 23 Jun 2019 07:48:10 PM IST

जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में रविवार को 'इस्लामिक स्टेट से प्रेरित' चार आतंकवादियों को मार गिराया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।


मुठभेड़ में 'आईएस प्रेरित' 4 आतंकवादी ढेर

जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि शोपियां के दरमदोरा गांव में चार आतंकवादियों को मार गिया गया। ये सभी स्थानीय थे और इस्लामिक स्टेट से प्रेरित अंसार गजवात-उल-हिंद संगठन से थे।

अंसार गजवात-उल-हिंद के प्रमुख जाकिर मूसा को सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले के त्राल में 24 मई को मुठभेड़ में मार गिराया था।

मारे गए आतंकवादियों की पहचान शौकत अहमद मीर, रफी हसन मीर, सुहेल अहमद भट व अब्दुल अजाद अहमद के रूप में की गई है। डीजीपी ने कहा कि इनकी अगुवाई पुलवामा जिले का शौकत अहमद मीर कर रहा था और इसमें से सभी कई आतंकवाद संबंधी मामले में वांछित थे।

इससे पहले रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, "शोपियां जिले के दरमदोरा गांव में चार आतंकवादियों को मारा गिराया गया है। उनके कब्जे से हथियार व अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं।"

सुरक्षा बलों के दरमदोरा गांव में तलाशी अभियान चलाने व इलाके को घेरने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई।



एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "अभियान बगीचे के इलाके पर केंद्रित था। सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के चारों तरफ घेराबंदी बढ़ा दी, उन्होंने फायरिंग की, जिससे मुठभेड़ शुरू हुई।"

उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर प्रशासन ने शोपियां में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं रोक दीं।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment