जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का वादा पूरा करेंगे: विजयवर्गीय

Last Updated 23 Jun 2019 05:47:42 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आज कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाने का वादा पूरा किया जाएगा।


भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महासचिव कैलाश विजयवर्गीय यहाँ भारतीय जनसंघ के संस्थापक और धारा 370 के विरोधी रहे श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने धारा 370 लागू की थी, जिसे भाजपा अपने वादे के मुताबिक हटाएगी।

श्री विजयवर्गीय ने यहां संवाददाताओं के प्रश्नों का उत्तर देते हुये कहा पूरे प्रदेश में अवैध खनन चल रहा है।



उन्होंने सूबे की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा ये सरकार ‘कंट्रेक्ट’ की सरकार है। सरकार के मंत्री धन कमाने में लगे हुये हैं, जनता की किसी को चिंता नहीं है।

वार्ता
इंदौर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment