ओम बिड़ला निर्विरोध लोकसभा अध्यक्ष चुने गए
Last Updated 19 Jun 2019 11:22:38 AM IST
भाजपा सांसद और एनडीए उम्मीदवार ओम बिड़ला को बुधवार को सभी की सर्वसम्मति से लोकसभा अध्यक्ष चुन लिया गया।
![]() ओम बिड़ला लोकसभा अध्यक्ष चुने गए |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने प्रस्ताव किया और कई अन्य नेताओं ने इनका अनुमोदन किया।
बाद में पूरे सदन ने ध्वनिमत से अपना समर्थन दिया और फिर कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बिड़ला को स्पीकर घोषित किया।
प्रधानमंत्री सहित सभी दलों के नेता बिड़ला को अध्यक्ष के आसन तक लेकर गये। अस्थायी अध्यक्ष ने बिड़ला को आसन पर बिठाया।
संसदीय कार्य मंत्री पह्लाद जोशी ने दो दिन तक सदस्यों को लोकसभा की सदस्यता की शपथ दिलाने और अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए डॉ. वीरेन्द्र कुमार का आभार व्यक्त किया।
गौरतलब है कि ओम बिड़ला राजस्थान के कोटा संसदीय क्षेत्र से लगातार दूसरी बार निर्वाचित हुए हैं।
| Tweet![]() |