अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में दुनिया की टॉप 200 यूनिवर्सिटी में तीन भारतीय संस्थानों ने बनाई जगह

Last Updated 19 Jun 2019 11:43:11 AM IST

देश के दो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) समेत तीन उच्च शिक्षण संस्थान इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय क्यूएस रैंकिंग में टॉप 200 उच्च शैक्षणिक संस्थान में आ गए है।


वर्ष 2020 के लिए जारी इस रैंकिंग में आईआईटी मुंबई 152वें स्थान पर है जबकि आईआईटी दिल्ली पिछले साल से 10 पायदान खिसककर 182वें स्थान पर है तथा भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु 14 पायदान खिसक कर 184वें स्थान पर आ गया है। जबकि वर्ष 2019 की रैंकिंग में आईआईटी मुंबई 162वें, आईआईटी दिल्ली 172वें तथा भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु 170वें स्थान पर था। वर्ष  2018 में आईआईटी मुंबई 179वें स्थान पर था जबकि भारतीय विज्ञान संस्थान 190वें स्थान पर था।

दो सौ और तीन सौ पायदान के बीच तीन और आईआईटी हैं जिनमें आईआईटी मद्रास गत वर्ष की तरह 271वें स्थान पर आईआईटी खड़गपुर 28ावें तथा आईआईटी किन्नौर 291वें स्थान पर हैं। दिल्ली विविद्यालय 474वें तथा आईआईटी रूड़की 383वें स्थान पर और आईआईटी गुवाहाटी 491वें स्थान पर हैं।

जाधवपुर विविद्यालय, जामिया  मिलिया, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, बीएचयू,मुंबई विश्वविद्यालय, कोलकाता विश्वविद्यालय, अमृता विश्वविद्यालय, हैदराबद विश्वविद्यालय, ओपी जिंदल, थापर और एमिटी विश्वविद्यालय 1000 पायदान के भीतर हैं। इस तरह टॉप एक हार उच्च शिक्षण संस्थानों में भारत के 26 शिक्षण संस्थान शामिल हैं।

इसबीच केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सभी संस्थानों को बधाई दी है।

डॉ निशंक ने बुधवार को ट्वीट करके कहा,‘‘यह अत्यंत गर्व का विषय है कि विश्व की प्रतिष्टित क्यू एस रैंकिंग में आई आई टी मुंबई, आई आई टी दिल्ली और भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु को 200 शीर्ष संस्थानों में शामिल किया गया है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि वह इस अवसर पर सबको बधाई देना चाहते हैं। शैक्षणिक उत्कृष्टता के बल पर देश की अन्य शैक्षणिक संस्थाओं को शीर्ष पर ले जाने के लिए कृतसंकल्पित हूँ।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment