घाटी में दो आतंकी ढेर, जवान शहीद

Last Updated 19 Jun 2019 07:16:16 AM IST

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों के साथ मंगलवार को हुई मुठभेड़ में पुलवामा हमले के सिलसिले में एक वांछित सहित जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गए और एक जवान शहीद हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।


घाटी में दो आतंकी ढेर, जवान शहीद (प्रतिकात्मक)

एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के बिजबेहरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने आज सुबह घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलायीं। जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया था जिसकी बाद में अस्पताल में मौत हो गई। अधिकारी ने बताया, बिजबेहरा में अभियान में दो आतंकवादी मारे गए। उनकी पहचान सजाद भट्ट और तौसीफ भट्ट के रूप में की गई है और वे जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से संबद्ध थे।

अधिकारी ने बताया कि कई आतंकी अपराधों में शामिल रहने के अलावा सजाद भट्ट 14 फरवरी को पुलवामा के लेथपोरा इलाके में आत्मघाती कार विस्फोट के सिलसिले में भी वांछित था। हमले में केन्द्रीय र्जिव पुलिस बल के 40 जवान शहीद हो गए थे। अधिकारियों ने बताया था कि अनंतनाग जिले में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के एक मेजर शहीद हो गये थे और एक अन्य अधिकारी एवं दो जवान घायल हो गए थे। एक आतंकवादी भी मारा गया था।

भाषा
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment