गुजरात की दो रास सीटों पर उप चुनाव मामले की सुनवाई आज

Last Updated 19 Jun 2019 07:11:36 AM IST

गुजरात में रिक्त हुई राज्यसभा की दो सीटों पर अलग-अलग उपचुनाव कराने के निर्वाचन आयोग के फैसले के खिलाफ कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा।


सुप्रीम कोर्ट

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी के क्रमश: गांधीनगर और अमेठी से लोकसभा पहुंचने के बाद गुजरात से राज्यसभा की दो सीटें खाली हो गई हैं। जस्टिस दीपक गुप्ता और सूर्यकांत की बेंच के समक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने मामले की तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया।

अदालत ने इसे स्वीकार करते हुए कहा कि इस पर 19 जून को सुनवाई की जाएगी।

अमरेली से कांग्रेस विधायक और गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता परेशभाई धनानी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दोनों उपचुनाव साथ कराने का निर्देश चुनाव आयोग को देने का अनुरोध किया है।

निर्वाचन आयोग की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दोनों सीटों पर चुनाव पांच जुलाई को ही होने हैं।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment