मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बिम्स्टेक देशों के नेता आमंत्रित

Last Updated 27 May 2019 08:06:29 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुरूवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए बिम्स्टेक देशों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह

सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि सरकार ने ‘पड़ोसी पहले’ की अपनी नीति को ध्यान में रखते हुए बिम्स्टेक देशों के नेताओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है। इन देशों में भारत के अलावा बंगलादेश, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार और थाइलैंड शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि शंघाई सहयोग संगठन के मौजूदा अध्यक्ष और किग्रिस्तान के राष्ट्रपति एस जीन्बेकोव तथा मारिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ को भी शपथ ग्रहण समारोह का आमंत्रण भेजा गया है। श्री जगन्नाथ इस वर्ष प्रवासी भारतीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे।



श्री मोदी गुरूवार को शाम सात बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ शपथ लेंगे। वह लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

वर्ष 2014 में जब श्री मोदी पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने थे तो उनके शपथ ग्रहण समारोह में सार्क देशों के सभी नेताओं को आमंत्रित किया गया था।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment