राष्ट्रपति से मिले प्रधानमंत्री, मंत्रिपरिषद का इस्तीफा सौंपा

Last Updated 25 May 2019 12:06:41 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर उन्हें अपनी मंत्रिपरिषद का इस्तीफा सौंपा। यह उनके अगले कार्यकाल के लिए शपथ लेने से पहले की एक औपचारिकता मात्र है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

राष्ट्रपति भवन की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया और प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद से नई सरकार के गठन तक कामकाज जारी रखने का आग्रह किया।

इससे पहले मंत्रिपरिषद की बैठक में सोलहवीं लोकसभा को भंग करने का प्रस्ताव पारित किया गया जिसका गठन 18 मई 2014 को हुआ था।

इसके बाद मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया गया और उनकी नेतृत्वकारी भूमिका और योगदान की सराहना की गई।

प्रधानमंत्री ने भी अपने सहयोगियों के योगदान के लिए आभार जताया।

इसके बाद मंत्रिपरिषद ने सामूहिक रूप से अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री को सौंप दिया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment