PM मोदी के 5 साल के विकास और मजबूत नेतृत्व में जनता के विश्वास की जीत: शाह

Last Updated 23 May 2019 03:06:48 PM IST

लोकसभा चुनाव मतगणना के रूझानों में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी के पांच साल के विकास और मजबूत नेतृत्व में जनता के विश्वास और युवा, गरीब, किसान की आशाओं की जीत है।


भाजपा अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)

शाह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘यह जीत पूरे भारत की जीत है। देश के युवा, गरीब, किसान की आशाओं की जीत है। यह भव्य विजय प्रधानमंत्री मोदी जी की पांच साल के विकास और मजबूत नेतृत्व में जनता के विश्वास की जीत है।’’   

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मैं भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से नरेन्द्र मोदी जी को हार्दिक बधाई देता हूं।’’    

शाह ने कहा कि जन-जन के विश्वास और अभूतपूर्व विकास की प्रतीक ‘मोदी सरकार’ बनाने के लिए भारत की जनता को कोटि-कोटि नमन। सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई।   

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार ‘प्रचंड मोदी लहर’ पर सवार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रिकॉर्ड सीटों के साथ केंद्र की सत्ता पर काबिज होने जा रही है। निर्वाचन आयोग की ओर से गुरुवार को जारी मतगणना के रुझानों के अनुसार भाजपा जहां 292 सीटों पर आगे चल रही थी वहीं, कांग्रेस 50 सीटों पर आगे थी। आयोग ने 542 सीटों के रुझान जारी किये हैं।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment