रॉबर्ट वाड्रा तिरंगे की जगह पराग्वे का झंडा पोस्ट कर हुए ट्रोल

Last Updated 13 May 2019 10:03:57 AM IST

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा रविवार को यहां मतदान के बाद स्याही लगी अपनी उंगली के साथ भूलवश पराग्वे के झंडे वाली ‘इमोजी’ पोस्ट करने के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए।


रॉबर्ट वाड्रा, प्रियंका गांधी वाड्रा

हालांकि उन्होंने बाद में पराग्वे के ध्वज की जगह भारतीय तिरंगा पोस्ट किया और अपनी गलती कबूल की। लेकिन वे ट्विटर इस्तेमालकर्ताओं की आलोचनाओं से नहीं बच सके। 

उन्होंने स्याही लगी अपनी उंगली के साथ एक फोटो फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘हमारा अधिकार, हमारी ताकत। हर किसी को बाहर निकलकर वोट करना चाहिये... हमें सभी के सहयोग की जरूरत है, ताकि हम अपने प्रियजनों के लिए संयुक्त भविष्य और हमारे देश के लिए एक धर्मनिरपेक्ष, सुरक्षित, लाभकारी भविष्य बना सकें।’’     

उन्होंने अपनी इस पोस्ट के साथ लाल, सफेद और नीले रंग का पराग्वे के ध्वज की इमोजी भी साझा कर दी।

सोशल मीडिया पर उपहास का कारण बना यह ट्वीट उनके ट्विटर पेज पर चार घंटे से अधिक समय तक रहा।

इस गड़बड़ी के तुरंत बाद वाड्रा सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे, जिसके बाद उन्होंने ट्वीट हटा लिया।

एक यूजर ने कहा, "रॉबर्ट वाड्रा ने 12 मई, 2019 को खुद को पराग्वे का नागरिक घोषित किया।'

एक अन्य ने व्यंग्य करते हुए पूछा, "भाजपा के अधिकार के लिए वोट दिया?"

हालांकि वाड्रा ने अपने फेसबुक पेज पर सही कैप्शन पोस्ट किया, लेकिन ट्विटर पर पोस्ट करते समय झंडा की जांच करने में विफल रहे।

कुछ घंटे बाद उन्होंने ट्वीट को हटाकर अपने फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया, जिसमें कैप्शन में भारत का झंडा है।

उन्होंने पोस्ट में लिखा भारत मेरे दिल में बसता है और मैं तिरंगे को सलाम करता हूं। पोस्ट में पराग्वे के झंडे का इस्तेमाल करना मेरी भूल थी। मैं अच्छी तरह से जानता हूं कि आप सभी जानते हैं कि यह गलती से पोस्ट किया गया था। लेकिन आपने मेरी गलती पर ध्यान दिलाने का फैसला किया जबकि कई अन्य ऐसे मुद्दे हैं जिन पर चर्चा करने की जरूरत है।

उन्होंने अपनी गलती मानते हुए लिखा, ‘‘मुझे दुख हुआ, लेकिन कोई बात नहीं। मेरी दुआएं आपके साथ हैं..।’’

भाषा/आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment