प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई की पत्नी का निधन
Last Updated 01 May 2019 04:44:12 PM IST
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छोटे भाई पल्राद मोदी की पत्नी भगवतीबेन मोदी (55) का आज यहां निधन हो गया।
![]() प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई की पत्नी का निधन |
लंबे समय से मधुमेह और रक्तचाप तथा संबंधित बीमारियों से पीड़ित भगवतीबेन को आज सुबह ही तबीयत बिगड़ने के बाद यहां सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पारिवारिक सूत्रो ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार यहां थलतेज स्थित श्मशान में किया जायेगा।
ज्ञातव्य है कि श्री मोदी के दो बड़े भाई सोमाभाई और अमृतभाई हैं तथा पल्राद भाई उनसे ठीक छोटे हैं। सबसे छोटे भाई पंकज मोदी हैं जो माता हीराबा के साथ रहते हैं। पल्रादभाई से छोटी एक बहन बसंतीबेन हैं।
पल्राद मोदी सस्ते राशन की दुकानों के अखिल भारतीय संघ के उपाध्यक्ष भी हैं। वह यहां सैटेलाइट क्षेत्र में रहते हैं।
| Tweet![]() |