बुर्का पर बैन की मांग से भाजपा असहमत
भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं के बुर्का पहनने पर रोक लगाने की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की अपनी सहयोगी शिवसेना की मांग से असहमति व्यक्त करते हुए कहा है कि पड़ोसी देश श्रीलंका में हाल के आतंकवादी हमले के बाद ऐसा कदम उठाया गया है लेकिन मोदी सरकार ने आतंकवाद को रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठाये हैं।
![]() (प्रतीकात्मक तस्वीर) |
भाजपा के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि श्रीलंका में आतंकवादी हमले के बाद बुर्का पर प्रतिबंध लगाया गया है जबकि मोदी सरकार ने सीमा पार से आतंकवाद पर रोक लगा दी है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद महाराष्ट्र या और कही आतंकवादी हमले नहीं हुए हैं। राव ने कहा कि वह इस समय बुर्का पर रोक लगाने की जरूरत नहीं समझते।
उन्होंने कहा कि हरेक देश अपने हित में सुरक्षा संबंधी निर्णय लेता है। मोदी सरकार के रहते भयभीत होने की जरूरत नहीं है। भाजपा प्रवक्ता शिवसेना के मुख्यपत्र ‘सामना’ में इस संबंध में छपे एक सम्पादकीय पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।
एनडीए के एक अन्य सहयोगी दल आरपीआई के प्रमुख रामदास आठवले ने भी शिवसेना की इस मांग का विरोध किया है और कहा है कि बुर्का पहने वाला हर कोई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल नहीं होता।
| Tweet![]() |