'चौकीदार' टिप्पणी: राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी

Last Updated 30 Apr 2019 04:16:40 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 'चौकीदार चोर है' टिप्पणी को गलत तरीके से सर्वोच्च न्यायालय से जोड़ने के लिए मंगलवार को शीर्ष अदालत से माफी मांग ली।


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

राहुल गांधी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने राहुल गांधी की तरफ से माफी मांगी।

उन्होंने कहा कि ‘चौकीदार चोर है’ बयान को गलत तरीके से उच्चतम न्यायालय का बताने के लिये उनके हलफनामे में इस्तेमाल किया गया खेद शब्द एक तरह से माफी जैसा है। 

इसके एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने इस मुद्दे पर सर्वोच्च न्यायालय के नोटिस पर एक जवाब दाखिल किया था, जिसमें उन्होंने टिप्पणी के लिए खेद प्रकट किया था।

राहुल गांधी ने अपने हलफनामे में कहा था कि उन्होंने चुनाव प्रचार की धुन में टिप्पणी की थी और उनकी टिप्पणी का मकसद किसी भी रूप में अदालत को विवादों में घसीटना नहीं था।

सर्वोच्च न्यायालय ने पिछले सप्ताह राहुल को एक नोटिस जारी कर उनकी टिप्पणी पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment