राहुल का मोदी पर वार, फाइलें जलाने से नहीं बचोगे

Last Updated 30 Apr 2019 06:04:16 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय राजधानी के शास्त्री भवन में मंगलवार को अचानक आग लगने की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया और कहा कि इस तरह से सरकारी फाइलें जलाने से वह बचने वाले नहीं हैं।


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया ‘‘मोदीजी फाइलें जलाने से आप बचने वाले नहीं हैं। आपको लेकर फैसले का दिन आने वाला है।’’ राष्ट्रीय राजधानी के शास्त्री भवन में मंगलवार को अचानक आग लगने की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया और कहा कि इस तरह से सरकारी फाइलें जलाने से वह बचने वाले नहीं हैं।

इसके साथ ही उन्होंने एक खबर भी पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि शास्त्री भवन में आज दिन में आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन की छह गाड़यिों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।



शास्त्री भवन में केंद्र सरकार के खान, मानव संसाधन विकास, समाज कल्याण, महिला और बाल विकास तथा कई अन्य महत्वपूर्ण मांलयों के कार्यालय हैं।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment