कानपुर: पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, 14 यात्री घायल, हेल्पलाइन नंबर जारी

Last Updated 20 Apr 2019 09:46:24 AM IST

हावड़ा से नयी दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे कानपुर के चकेरी के पास पटरी से उतरने से 14 लोग घायल हो गए।


कानपुर: पूर्वा एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी से उतरे, 14 घायल

उत्तर मध्य रेलवे के प्रवक्ता अमित मालवीय ने बताया कि रात 12.50 बजे कानपुर के चकेरी और रूमा स्टेशन के बीच पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में 14 लोग घायल हो गए जिनमें से तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।      

हादसे के बाद यात्रियों की चीखपुकार सुनकर ग्रामीणो ने ट्रेन में फंसे यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू हो गया। घायलो को कांशीराम ट्रामा सेंटर और हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रेलवे से जारी बयान के अनुसार एस8,एस9,बी1-बी5, ए1, ए2,एचए1, पैन्ट्री कार और एक एसएलआर डिब्बा पटरी से उतर गया।      

जिला मजिस्ट्रेट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं और उनकी देख रेख में बचाव कार्य चल रहा है।    

जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने बताया कि हादसे के चलते कई ट्रेनों को जस के तस रोक दिया गया। इस हादसे में किसी जनहानि की सूचना नहीं है। मामूली रूप से घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद व अन्य यात्रियों को विशेष ट्रेन से उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है। ट्रेन के आठ डिब्बे पूरी तरह से पलट गए है। हादसे से रेलपथ क्षतिग्रस्त हो गया है।
    
बयान में कहा गया है कि अनेक ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित करके चलाया जा रहा है साथ ही अनेक ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है।  यात्रियों को कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन लाया गया जहां से उन्हें सुबह 5.45 बजे विशेष रेलगाड़ी से नयी दिल्ली के लिए रवाना किया गया।

दिल्ली में रेल मंत्रालय की प्रवक्ता स्मिता वत्स शर्मा ने कहा, "कोई हताहत नहीं हुआ है, किसी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं। सभी यात्रियों को निकाल लिया गया है। दुर्घटना स्थल के लिए एक दुर्घटना राहत ट्रेन (एआरटी) और दुर्घटना राहत चिकित्सा उपकरण (एआरएमई) भेजे गए। मुख्य मार्ग ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण प्रभावित हुआ है।"

दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन में सवार यी दिल्ली के हेमंत कुशवाहा ने कानपुर पहुंचने पर बताया कि हादसे के समय ज्यादातर यी गहरी नींद में थे। अचानक तेज धमाके के साथ डिब्बा पलट गये और वह बर्थ से गिर गये। किसी तरह वह डिब्बे से बाहर निकल सका।

बी 3 एसी कोच में सफर कर रहे बिहार के पटना निवासी ए पी राय ने बताया कि धमाके के साथ ट्रेन पलट गयी। जिसके साथ कोच में चीख पुकार मच गयी। कुछ देर बाद कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हे बाहर निकाला। उन्हे कुछ खरोंचे आयी है। स्थानीय प्रशासन के साथ आये चिकित्सकों ने उनकी मरहम पट्टी की और उन्हे कानपुर पहुंचाया गया। भगवान का शुक्र है कि वह सही सलामत है।

रेलवे ने जारी किये हेल्पलाइन नम्बर

उत्तर प्रदेश में दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर कानपुर के रूमा क्षेत्र में शनिवार को बेपटरी हुयी पूर्वा एक्सप्रेस के यात्रियों के परिजनों की सहायता के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नम्बर जारी किए हैं।

उत्तर मध्य रेलवे के जन सम्पर्क अधिकारी सुनील कुमार गुप्त ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त पूर्वा एक्सप्रेस के यात्रियों के परिजनों को जानकारी के लिए इलाहाबाद, कानपुरर, टूंडला, इटावा, अलीगढ़ और मिर्जापुर रेलवे स्टेशनों पर किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल करने के लिए नम्बर जारी किये है।

प्रभावित यात्रियों के परिजन इलाहाबाद में 0532-1072,
कानपुर : 0512-1072, 0512-2323015, 2323016 और 2323018 ,
टूंड़ला : 0561-2220337 और 2220338
इटावा : 0568-8266382, 0568-8266383
अलीगढ़ : 0571-2403458 और
मिर्जापुर : 0544-2220095 में संपर्क कर सकते हैं।

एजेंसियां
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment