बारिश-आंधी से चार राज्यों में 50 की मौत

Last Updated 18 Apr 2019 01:32:30 AM IST

राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात और महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में बेमौसम बारिश, आंधी और बिजली गिरने की घटना में करीब 50 लोगों की मौत हो गई।


जयपुर में अंधड़ से गिरे पेड़ के नीचे दबे वाहन।

अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
बेमौसम बारिश और आंधी के कारण गुजरात और राजस्थान में संपत्ति और फसलों को काफी नुकसान हुआ है। राजस्थान सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ जहां वष्रा जनित घटनाओं में 21 लोगों की मौत हो गई। मध्य प्रदेश में वष्रा जनित घटनाओं में 15 लोगों के मरने की खबर है। गुजरात में 10 और महाराष्ट्र में तीन लोगों की मौत हो गई।
प्रधानमंत्री ने गुजरात में बारिश जनित घटनाओं में लोगों की मौत को लेकर सुबह ट्विटर पर दुख जताया और राहत की घोषणा की। इसके तुरंत बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ अपने गृह राज्य गुजरात की चिंता है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बाद में किये गए ट्वीट में कहा गया, नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, मणिपुर और देश के विभिन्न हिस्सों में बेमौसम बरसात और आंधी-तूफान के चलते लोगों की मौत पर दुख जताया है। पीएमओ ने अगले ट्वीट में कहा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, मणिपुर और देश के विभिन्न हिस्सों में बेमौसम बरसात और आंधी के कारण अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिजन के लिए प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि और घायलों के लिए 50 हजार रुपए की राशि देने को मंजूरी दी गई है।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार बारिश से प्रभावित इलाकों में स्थिति पर करीब से नजर रख रही है तथा बारिश एवं आंधी से प्रभावित राज्यों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के लिये तत्पर है। जयपुर में राजस्थान के राहत सचिव ए टी पेडनेकर ने बताया कि बेमौसम की बारिश में 21 लोगों की मौत हो गयी। झालावाड़, उदयपुर और जयपुर में चार-चार लोगों की मौत हुई और जालौर तथा बूंदी में दो-दो लोगों तथा बारण, राजसमंद, भीलवाड़ा, अलवर और हनुमानगढ में एक -एक व्यक्ति की जान गयी। पीड़ितों के परिजन के लिए 4-4 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की गयी है। वष्रा जनित घटनाओं में कई पशु भी मारे गए। भोपाल में अधिकारियों ने बताया कि मध्य प्रदेश में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने और तड़ित गिरने की घटना में 15 लोगों की मौत हो गयी और कुछ अन्य घायल हो गये। इंदौर, धार और शाजापुर में 3-3 लोगों की मौत हो गई, रतलाम में 2 लोग और अलीराजपुर, राजगढ़, सिहोर, ¨छदवाड़ा जिलों में 1-1 लोग मर गए। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मौत पर दुख जताते हुए मोदी पर आरोप लगाया कि उन्हें सिर्फ गुजरात की चिंता है। कमलनाथ ने ट्वीट किया, मोदी जी, आप देश के प्रधानमंत्री हैं, न कि गुजरात के।

मैं राजनीतिक पार्टियों से अनुरोध करता हूं कि इस दुख के समय में राजनीतिक रूप से एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में शामिल नहीं हों। चुनाव आते-जाते रहते हैं, हमें दुखी लोगों की मदद करनी चाहिए। केंद्र सरकार और राज्य सरकारें तूफान से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए काम कर रही हैं। -मोदी

राहुल ने दुख जताया
नई दिल्ली (भाषा)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्से में आंधी-तूफान से हुए जान-माल के नुकसान पर दुख जताया है। गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘देश में आये आंधी-तूफान के कारण हुई जान-माल की हानि की खबर से मुझे बहुत दु:ख पहुंचा है। पीड़ित परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।

भाषा
जयपुर/भोपाल/अहमदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment