मेट्रो के गेट में साड़ी फंसी, 50 मीटर घिसटी महिला

Last Updated 17 Apr 2019 06:13:46 AM IST

मोती नगर मेट्रो स्टेशन पर साड़ी फंसने के कारण एक महिला ट्रेन के साथ करीब पचास मीटर तक घिसटती हुई चली गई।


मेट्रो के गेट में साड़ी फंसी, 50 मीटर घिसटी महिला

पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार सुबह ट्रेन से उतरते समय हुई। घटना में घायल महिला गीता गोला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर कुछ देर बाद उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। फिलहाल इस बाबत जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि 40 साल की गीता अपने परिवार के साथ शास्त्री नगर इलाके में रहती हैं। रविवार को वह द्वारका निवासी एक रिश्तेदार के घर गई थीं। सुबह लौटते समय गीता द्वारका -वैशाली मेट्रो से मोती नगर मेट्रो स्टेशन पर उतरीं। दावा यह किया गया कि मेट्रो से उतरते समय गीता की साड़ी मेट्रो के गेट में फंस गई। इसके बाद अचानक ट्रेन चलने लगी और गीता भी उसके साथ घिसटती हुई करीब पचास मीटर तक चली गई।

मौके पर मौजूद यात्रियों ने शोर मचाया इस बीच ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने भी तुरंत कोच में लगे इमरजेंसी बटन दबाकर इस बाबत चालक को घटना के बारे में सूचित किया। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी। मेट्रो प्रशासन घायल महिला को आचार्य भिक्षु अस्पताल ले गए जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। राजा गार्डन मेट्रो स्टेशन पुलिस को घटना के विषय में जानकारी मिली है लेकिन गीता के पति जगदीश का कहना है कि उन्होंने इस बाबत अभी शिकायत नहीं दी है। फिलहाल वह अपनी पत्नी की देखभाल कर रहे हैं। उनके अनुसार यह मेट्रो चालक की लापरवाही है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment