नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ की युवती को यूपीएससी परीक्षा में 12वां रैंक

Last Updated 15 Apr 2019 07:00:26 AM IST

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले की 25 वर्षीय एक युवती को यूपीएससी की तरफ से आयोजित सिविल सेवा की परीक्षा में 12वां रैंक प्राप्त हुआ है।


नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ की युवती को यूपीएससी परीक्षा में 12वां रैंक

दंतेवाड़ा जिला देश में नक्सलवाद से प्रभावित सबसे बुरे क्षेत्रों में से एक है।
जिले के गीदम प्रांत की निवासी नम्रता जैन को 2016 की सिविल सेवा परीक्षा में 99वां रैंक हासिल हुआ था। उनका चयन भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के लिए हुआ था और वह फिलहाल हैदराबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण हासिल कर रही हैं। 

जैन ने कहा, मैं हमेशा से कलेक्टर बनना चाहती थी। जब मैं आठवीं कक्षा में थी, एक महिला अधिकारी मेरे स्कूल आई थीं। बाद में मुझे पता चला कि वह कलेक्टर थीं। मैं उनसे काफी प्रभावित हुई। उसी वक्त मैंने तय कर लिया था कि मैं कलेक्टर बनूंगी।

जैन ने कहा कि कुछ समय पहले उनके कस्बे में एक पुलिस स्टेशन में नक्सलियों ने विस्फोट कर दिया था जिसने उन्हें सिविल सेवा में शामिल होकर गरीबों की सेवा करने और माओवाद प्रभावित क्षेत्र में विकास लाने के लिए प्रेरित किया था। जैन ने कहा, मैं जिस जगह से आती हूं वह नक्सलवाद से बुरी तरह प्रभावित है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment