जलियांवाला बाग कांड के सौ साल पर जारी होगा स्मारक सिक्का

Last Updated 13 Apr 2019 12:54:06 AM IST

जलियांवाला बाग कांड के सौ साल पूरे होने पर कल सरकार की और से एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किया जाएगा।


उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू

उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू शनिवार को अमृतसर में जलियांवाला बाग स्मृति स्थल पर शहीदों की याद में यह सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे।

अमृतसर स्थित जलियांवाला बाग में 13 अप्रैल 1919 को अंगेजों ने निहत्थे भारतीयों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा कर सैकड़ों लोगों को मौत के घाट उतार दिया था।

श्री नायडू कल अमृतसर में जलियांवाला बाग के शहीदों की स्मृति में एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे ।यह प्रदर्शनी सूचना प्रसारण मंत्रालय ने आयोजित की है।
जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक की स्थापना 1951 में बने एक कानून द्वारा की गयी है।



इस स्मारक का संचालन जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक न्यास करता है। जनरल डायर ने इस बाग में निदरेष लोगों पर फायरिंग का आदेश दिया था जो बाग में एक सभा कर अपने नेताओं डा़ सत्यपाल और प्रोफेसर सैफुद्दीन किचलू की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे.।.इसमें बच्चे और महिलाएं की मौत हुई थी।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment