राहुल गांधी ने पत्रकारों को थप्पड़ मारा : मोदी

Last Updated 05 Apr 2019 11:21:35 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की इस बात के लिए निंदा की कि जब पत्रकारों ने उनसे भ्रष्टाचार के आरोपों पर सवाल पूछे तो उन्होंने उन्हें कथित तौर पर थप्पड़ मारा।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून मे एक चुनावी रैली में कहा, "आज मुझे पता चला कि जब कुछ पत्रकारों ने अगस्ता वेस्टलैंड पर नामदार (कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी) से सवाल पूछे तो उन्होंने उन्हें थप्पड़ मारा और वहां से चले गए।"

मोदी ने कहा, "जब उनके पैरों तले जमीन खिसक रही है, तब यह शांतिदूत पत्रकारों के साथ भी इस तरह का आचरण कर रहा है।" मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की इस बात के लिए निंदा की कि जब पत्रकारों ने उनसे भ्रष्टाचार के आरोपों पर सवाल पूछे तो उन्होंने उन्हें कथित तौर पर थप्पड़ मारा।



मोदी ने यह बात ऐसे समय में कही है, जब इसके एक दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय ने अपने आरोप-पत्र में हेलीकॉप्टर सौदे में कांग्रेस नेता अहमद पटेल का नाम शामिल किया है।

आईएएनएस
देहरादून


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment