‘जानबूझकर लोगों को उनके मताधिकार से वंचित’ कर रही मोदी सरकार: उमर अब्दुल्ला

Last Updated 13 Mar 2019 01:55:11 PM IST

नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में समय पर विधानसभा चुनाव नहीं कराकर मोदी सरकार ने ‘जानबूझकर लोगों को उनके मताधिकार से वंचित’ किया है।


नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (फाइल फोटो)

अब्दुल्ला ने ट्विटर पर पोस्ट किया, ‘‘नरेंद्र मोदी साहब यह देखकर अच्छा लगता है कि आप मशहूर हस्तियों से लोगों को जागरूक करने की अपील करते हैं ताकि मतदाताओं की संख्या में इजाफा हो, हालांकि उसी वक्त आपकी सरकार जम्मू-कश्मीर में समय पर विधानसभा चुनाव नहीं कराकर वहां के लोगों को जानबूझकर उनके मताधिकार के इस्तेमाल से महरूम कर रही है।’’     

पूर्व मुख्यमंत्री मोदी की उस अपील का हवाला दे रहे थे जिसमें प्रधानमंत्री ने कई मशहूर हस्तियों से मतदाताओं को जागरूक करने और आम चुनावों में मतदाताओं की संख्या बढ़ाने में उनसे मदद का अनुरोध किया है।     

नेकां नेता ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार के कुछ चुनिंदा लोग निर्वाचित सरकार को चुनने के अधिकार का विरोध कर रहे हैं, क्या यह उस तरह के लोकतंत्र की बानगी है जिसके बारे में आप ट्वीट कर रहे हैं।’’     

उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की कि वह विधानसभा चुनाव का रास्ता प्रशस्त कर राज्य के लोगों को उनके लोकतांत्रित अधिकार के इस्तेमाल का अवसर दें।

भाषा
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment