हार्दिक पटेल चुनाव जीतेंगे : राहुल गांधी

Last Updated 12 Mar 2019 08:03:35 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को भरोसा जताया कि पाटीदार नेता हार्दिक पटेल न सिर्फ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, बल्कि जीत भी दर्ज कराएंगे। इसके ठीक पहले पटेल ने अपनी राजनीतिक संबद्धता पर कयासों को विराम लगाते हुए कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली।


पाटीदार नेता हार्दिक पटेल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस सवाल कि क्या पटेल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे, पर कहा, "हार्दिक जीतेगा।" गांधी यहां कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने के बाद अहमदाबाद हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।

पटेल ने यहां आयोजित एक सार्वजनिक रैली में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

पटेल (25) अदलाज में आयोजित पार्टी की रैली से चंद घंटे पहले ही कांग्रेस के पंडाल में पहुंच गए थे, और भीड़ की तरफ जब उन्होंने हाथ हिलाया तो भीड़ ने भी उनके समर्थन में नारे लगाए। उनके साथ एक अन्य युवा ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर भी थे।

यह रैली कांग्रेस की प्रमुख नीति नियामक संस्था, कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद हुई। गुजरात में कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक लगभग 60 सालों में पहली बार हुई है।

हार्दिक पटेल चुनाव जीतेंगे : राहुल गांधी
गांधीनगर आईएएनएस
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को भरोसा जताया कि पाटीदार नेता हार्दिक पटेल न सिर्फ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, बल्कि जीत भी दर्ज कराएंगे। इसके ठीक पहले पटेल ने अपनी राजनीतिक संबद्धता पर कयासों को विराम लगाते हुए कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस सवाल कि क्या पटेल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे, पर कहा, "हार्दिक जीतेगा।" गांधी यहां कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने के बाद अहमदाबाद हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।

पटेल ने यहां आयोजित एक सार्वजनिक रैली में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

पटेल (25) अदलाज में आयोजित पार्टी की रैली से चंद घंटे पहले ही कांग्रेस के पंडाल में पहुंच गए थे, और भीड़ की तरफ जब उन्होंने हाथ हिलाया तो भीड़ ने भी उनके समर्थन में नारे लगाए। उनके साथ एक अन्य युवा ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर भी थे।

यह रैली कांग्रेस की प्रमुख नीति नियामक संस्था, कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद हुई। गुजरात में कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक लगभग 60 सालों में पहली बार हुई है।

हार्दिक ने महीनों पहले घोषणा की थी कि वह चुनाव लड़ने को उत्सुक हैं, लेकिन उन्होंने यह नहीं तय किया था कि किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे।

उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी भाजपा के खिलाफ आक्रामक तरीके से प्रचार किया था, जिसमें विपक्षी पार्टी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था।

Hardik Patel, Hardik will win the election, Rahul Gandhi, Gandhinagar news, Congress President Rahul Gandhi, Patinder leader Hardik Patel, contest the Lok Sabha elections, Patel took Congress membership, हार्दिक पटेल चुनाव जीतेंगे, राहुल गांधी, गांधीनगर समाचार, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, हार्दिक पटेल लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, हार्दिक पटेल ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की



हार्दिक ने महीनों पहले घोषणा की थी कि वह चुनाव लड़ने को उत्सुक हैं, लेकिन उन्होंने यह नहीं तय किया था कि किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे।

उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी भाजपा के खिलाफ आक्रामक तरीके से प्रचार किया था, जिसमें विपक्षी पार्टी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था।

आईएएनएस
गांधीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment