राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

Last Updated 06 Feb 2019 04:21:48 PM IST

राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर के भोजन के बाद दोबारा शुरू होते ही कुछ ही देर में विपक्ष के हंगामे और नारेबाजी के बीच दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।


राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

सदन की कार्यवाही दोबारा जैसे ही शुरू हुई, विपक्ष खासतौर पर समाजवादी पार्टी और तृणमूल के सांसद अध्यक्ष के आसन के पास एकत्रित हो गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

समाजवादी पार्टी के सदस्य विश्वविद्यालय की नौकरियों में अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण के नए मानदंडों के खिलाफ विरोध कर रहे थे।

तृणमूल के सदस्य केंद्र द्वारा सीबीआई के कथित दुरुपयोग का विरोध कर रहे थे।

हंगामे के बीच, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजीजू ने एक विधेयक पेश किया।



उप सभापति हरिवंश ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को आगे बढ़ाया।

हालांकि, हंगामा जारी रहने के कारण सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment