पाक ने फिर तोड़ा संघर्ष विराम, रॉकेट लॉन्चर से सैन्य शिविर को बनाया निशाना
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रणरेखा से लगे कृष्णा घाटी सेक्टर में सैन्य शिविर पर रॉकेट लॉन्चर से दो गोले दागकर पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया। एक सैन्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
![]() |
नाम न जाहिर करने का अनुरोध करते हुए अधिकारी ने कहा कि भारतीय सैनिकों की तरफ से सीमा के दोनों तरफ नागरिकों की जानमाल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ‘जानबूझकर उकसावे’ की इस घटना का जवाब नहीं दिया गया।
उन्होंने कहा कि रॉकेट को कृष्णा घाटी सेक्टर के झूलास इलाके में सैन्य शिविर को निशाना बनाकर दागा गया। सुबह करीब साढे दस बजे हुए इस हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान कश्मीर एकजुटता दिवस मना रहा है और इसे ध्यान में रखते हुए जान-बूझकर उसने भारतीय सेना को कड़ी प्रतिक्रिया के लिये भड़काने की कोशिश के तहत यह रॉकेट दागे। सीमा के दोनों तरफ नागरिकों की रैलियों के मद्देनजर जवाबी कार्रवाई में आम लोगों के जान-माल के नुकसान की आशंका थी।’’
पाकिस्तान की तरफ से आज किये गए संघर्ष विराम उल्लंघन से सीमा पर बीते कई दिनों से चली आ रही शांति भंग हो गई।
| Tweet![]() |