अरुण जेटली स्वास्थ्य जांच के लिए अमेरिका रवाना

Last Updated 15 Jan 2019 04:08:24 PM IST

वित्त मंत्री अरुण जेटली गुर्दा संबंधी अपनी बीमारी की जांच के लिए अचानक अमेरिका गये हैं। सूत्रों ने जानकारी दी कि वह रविवार रात को ही अमेरिका रवाना हो गए थे।


वित्त मंत्री अरुण जेटली

वित्त मंत्री अरुण जेटली ‘नियमित जांच के लिए’ अमेरिका गए हैं। हालांकि, उनके वापस आने के समय की जानकारी नहीं दी गई है।    

पिछले साल 14 मई 2018 को 66 वर्षीय जेटली का गुर्दा प्रतिरोपण हुआ था। उसके बाद उनकी यह पहली विदेश यात्रा है। पिछले नौ महीनों में उन्होंने कोई विदेश यात्रा नहीं की है।    

उन्हें पिछले साल अप्रैल में एम्स में भर्ती कराया गया था जहां वह डायलसिस पर थे और बाद में उनका गुर्दा प्रतिरोपण हुआ था।       

जेटली की अनुपस्थिति में वित्त मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी रेलमंत्री पीयूष गोयल को सौंपी गई थी। जेटली 23 अगस्त 2018 को वापस वित्त मंत्रालय संभालने पहुंचे थे।    

उन्हें मंगलवार को राष्ट्रीय व्यावहारिक अर्थशास्त्र अनुसंधान परिषद (एनसीएईआर) द्वारा आयोजित सातवें सी. डी. देशमुख स्मृति व्याख्यान में प्रमुख वक्ता के तौर पर शामिल होना था।    

जेटली को एक फरवरी को अपना छठा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार का आखिरी बजट पेश करना है।    

यद्यपि इस बार का बजट अंतरिम बजट होगा लेकिन उम्मीद की जा रही है कि उनका बजट भाषण आम बजट के जैसा ही होगा। मई में लोकसभा चुनाव के बाद नयी सरकार जुलाई  में पूर्ण बजट पेश करेगी।
   
उन्हें पिछले हफ्ते ही लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा की चुनावी प्रचार रणनीति प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है।    

उन्हें पिछले साल अप्रैल में 10वें भारत-ब्रिटेन आर्थिक एवं वित्त संवाद के लिए लंदन जाना था, लेकिन अपनी गुर्दे की बीमारी के चलते उन्हें यह यात्रा रद्द करनी पड़ी थी।

   

जेटली 2000 से राज्यसभा के सांसद हैं। पिछले साल मार्च में उन्हें उत्तर प्रदेश से फिर से राज्यसभा का सांसद चुना गया है।    

गुर्दा प्रतिरोपण से पहले 2014 में वजन बढने की समस्या को लेकर भी जेटली की एक सर्जरी हो चुकी है।    

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment