आर्मी डे पर सेना प्रमुख की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी, घुसपैठ का देंगे मुंहतोड़ जवाब

Last Updated 15 Jan 2019 01:27:31 PM IST

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ लगने वाली सीमा पर आतंकवादी गतिविधियों से निपटने के लिए भारतीय सेना कड़े कदम उठाने में हिचकेगी नहीं।


सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत

जनरल रावत ने पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए कहा कि भारत की पश्चिमी सीमा से लगने वाला देश आतंकवादी समूहों की मदद कर रहा है और भारतीय सेना उससे प्रभावी ढंग से निपट रही है।

आर्मी डे के मौके पर सैनिकों को संबोधित करते हुए रावत ने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर में सीमा पर मनोबल ऊंचा बना रहे।’’    

जनरल रावत ने कहा कि भारतीय सेना पश्चिम सीमा पर आतंकवादी कृत्यों से निपटने के लिए कोई कड़ा कदम उठाने में हिचकिचाएगी नहीं और घुसपैठ का मुंहतोड़ जवाब देगी।    

उन्होंने कहा कि पूर्वी सेक्टर में सीमा पर शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए नये दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है।    

चीन से लगी सीमा का संदर्भ देते हुए जनरल रावत ने कहा, ‘‘हम पूर्वी सीमा पर स्थिति की समीक्षा करते रखेंगे।’’    

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सैनिक पूर्वी क्षेत्र सीमा की निगरानी में कोई समझौता नहीं होने देंगे।’’

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment