लोकसभा चुनाव से पहले जुमलों की संख्या बढ जाएगी : अशोक चव्हाण

Last Updated 14 Jan 2019 10:58:19 AM IST

सत्तारूढ भाजपा पर व्यंग्यात्मक हमला करते हुए कांग्रेस ने रविवार को कहा कि सरकार लोकसभा चुनाव से पहले सामान्य श्रेणी के लोगों के लिये आरक्षण जैसे नये जुमले शुरू करेगी।


अशोक चव्हाण (फाइल फोटो)

पार्टी की संघर्ष यात्रा के समापन पर यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ और राजस्थान में उनकी पार्टी की चुनावी जीत ने इस मिथक को ध्वस्त कर दिया है कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपराजेय हैं।          

उन्होंने यहां एक जनसभा में कहा, ‘‘लोग मोदी सरकार से ऊब चुके हैं। वे धैर्य खो चुके हैं। अब सामान्य श्रेणी के लिये आरक्षण की तरह का ‘जुमला’ सीरीज नंबर 2 शुरू हो गया है। मुझे आश्चर्य होता है कि अगले 60 दिनों में कितनी घोषणाएं की जाएंगी, लेकिन वह काम नहीं करेगा क्योंकि अगली सरकार हमारी होगी। ये जुमले मीडिया के जरिये आएंगे और आपको तथ्यों को देखना है।’’          

संसद ने हाल में सामान्य श्रेणी में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों के लिये 10 फीसदी आरक्षण का प्रावधान करने वाले संविधान संशोधन विधेयक को मंजूरी दी थी।

भाषा
नागपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment