सीतारमण पर टिप्पणी कर बुरे फंसे राहुल गांधी, महिला आयोग ने भेजा नोटिस
राष्ट्रीय महिला आयोग ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के संदर्भ में कथित तौर पर ‘अपमानजनक‘ टिप्पणी करने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।
![]() राहुल गांधी, निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो) |
राहुल गांधी को गुरुवार को जारी नोटिस में आयोग ने मीडिया में आई खबरों का हवाला देते हुए कहा कि यह बयान ‘नारी विरोधी, आक्रामक, अनैतिक और अपमानजनक‘ है।
आयोग ने राहुल गांधी की कथित टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि वह अपने ‘गैरजिम्मेदाराना‘ बयान को लेकर संतोषजनक स्पष्टीकरण दें।
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष ने राजस्थान में बुधवार को एक रैली में राफेल मामले का हवाला देते हुए कहा था, ‘‘56 इंच का सीना रखने वाला चौकीदार भाग गया और एक महिला सीतारमण जी से कहा कि मेरा बचाव कीजिए। मैं अपना बचाव नहीं कर सकता, मेरा बचाव कीजिए।’’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के इस बयान को सभी महिलाओं का अपमान करार दिया है।
| Tweet![]() |