भय, भ्रम फैला रही है कांग्रेस : रविशंकर प्रसाद

Last Updated 06 Mar 2018 05:37:14 AM IST

भाजपा ने कांग्रेस पर चार साल से भय और भ्रम की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने शासनकाल में किए गए आकंठ भ्रष्टाचार की जवाबदेही से बचने के लिए देश से सिलसिलेवार ढंग से झूठ बोल रही है.


भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (file photo)

भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में भ्रष्टाचार की इतनी बारूदी सुरंगें बिछायीं हैं कि गाहे बगाहे कहीं से भी उनके फटने की धमक सुनायी देती है और कांग्रेस खुद की जवाबदेही से बचने के लिए चार साल से ‘भय और भ्रम’ की राजनीति कर रही है.

प्रसाद ने कहा कि नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लेकर देश में भ्रम फैलाने वाले और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर ‘जुमला’ कहने का आरोप लगाने वाले पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बारे में खुलासा हुआ है कि अगस्त 2013 में सरकारी कंपनियों को सोने का आयात की इजाजत देने वाली 80:20 योजना लायी गयी थी और जिस समय 16 मई 2014 को जब आम चुनावों की मतगणना चल रही थी, उस वक्त निवर्तमान वित्त मंत्री ने सात निजी कंपनियों को इस योजना में लाभ देने का आदेश दिया था जिनमें गीतांजलि और फायर स्टार शामिल थीं.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment