जज लोया की मौत का मामला : बंबई हाईकोर्ट के जज से मामला छीनने पर नोकझोंक

Last Updated 06 Mar 2018 05:29:37 AM IST

सोहराबुद्दीन शेख मामले में आरोप मुक्त किए गए पुलिस अफसरों के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई कर रही बंबई हाईकोर्ट की जज जस्टिस रेवती मोहिते डेरे से मामला छीनने पर सुप्रीम कोर्ट में दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई.


जज बीएच लोया (फाइल फोटो)

वरिष्ठ वकील दुष्यंत दवे ने कहा कि जस्टिस डेरे से जानबूझकर मामला छीना गया है.

समूचा तंत्र एकतरफा कार्रवाई कर रहा है.
 चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि बेंच बदलना रूटीन काम है. अन्य हाई कोर्टों में जिस जज ने मामला सुना है, वही आगे सुनता है लेकिन बंबई हाईकोर्ट में यह प्रैक्टिस नहीं है. याचिका पर लंबी सुनवाई के बाद भी यदि रोस्टर बदलता है तो नया जज ही उस मामले को सुनेगा.

दवे ने यहां तक कहा कि जिस जज ने भी निष्पक्ष तरीके से काम करने की कोशिश की, उसे सजा दी गई और बाकी को पुरस्कृत किया गया. सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ कांड की सुनवाई करने वाले जज बीएच लोया की मौत की जांच के लिए दायर याचिका में सुप्रीम कोर्ट ने वकील प्रशांत भूषण को भी अपना पक्ष रखने की अनुमति प्रदान कर दी है.

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस अजय खानविलकर और धनंजय चंद्रचूड़ की बेंच के समक्ष सेंटर फोर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन(सीपीआईएल) की ओर से वकील प्रशांत भूषण ने अर्जी दायर की. अर्जी में कहा गया है कि सीपीआईएल ने एम्स के जानेमाने फोरेंसिक विशेषज्ञ डा. आरके शर्मा और कार्डियोलोजी के डा. उपेन्द्र कौल की राय ली है.

दोनों प्रमुख डाक्टरों की राय ईसीजी रिपोर्ट पर आधारित है. इसके अलावा एम्स के डाक्टरों ने विसरा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी मुआयना किया है. यह रिपोर्ट महाराष्ट्र सरकार ने अदालत में पेश नहीं की है. एम्स के डाक्टरों की राय में सभी रिपोटोंर्ं को देखकर कहा जा सकता है कि जज लोया की मौत हार्ट अटैक से नहीं हो सकती थी. 

सोमवार को सुनवाई के दौरान याची की ओर से वरिष्ठ वकील दुष्यंत दवे ने कहा कि मौत बेहद संदिग्ध परिस्थितियों में हुई, लिहाजा एसआईटी गठित करके जांच का आदेश दिया गया जाए. बेंच ने कहा कि इस समय किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. जिला अदालत या हाई कोर्ट के जजों के खिलाफ किसी भी तरह की गलत धारणा बनाना नहीं चाहते.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment