सुप्रीम कोर्ट में कार्ति चिदंबरम की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई

Last Updated 05 Mar 2018 12:20:36 PM IST

सुप्रीम कोर्ट कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा. कार्ति ने आईएनएक्स मीडिया मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी समन को चुनौती दी है.


कार्ति चिदंबरम (फाइल फोटो)

वकील शैली भसीन द्वारा मामले की जल्द सुनवाई की गुहार के बाद प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने सोमवार को कहा कि याचिका पर मंगलवार को सुनवाई की जाएगी.

कार्ति फिलहाल सीबीआई की हिरासत में है. सीबीआई आईएनएक्स मीडिया को एफआईपीबी से मंजूरी दिलाने के लिए उनके द्वारा कथित तौर पर घूस लेने के मामले की जांच कर रही है.
कार्ति ने खुद पर लगे आरोपों को राजनीतिक भावना से प्रेरित बताया है.

कार्ति को 28 फरवरी को लंदन से लौटने के बाद चेन्नई हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया था.

 

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment