ऐतिहासिक जीत को प्रधानमंत्री ने वास्तु से जोड़ा और आगे के चुनाव के लिए बोला, नार्थ ईस्ट ठीक तो सब ठीक

Last Updated 04 Mar 2018 05:04:54 AM IST

पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों के चुनाव नतीजों से गद-गद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह नई दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच आकर जीत के जश्न में शामिल हुए.


नई दिल्ली : भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पार्टी अध्यक्ष अमित शाह.

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने पूर्वोत्तर में मिली ऐतिहासिक जीत के लिए जहां कार्यर्ताओं और अमित शाह को इसका श्रेय दिया, वहीं इस जीत को वास्तुशास्त्र से जोड़ते हुए कहा ‘उन्होंने सुना है कि मकान बनाते समय नार्थ और ईस्ट की दिशा का खास महत्व होता है और कहा जाता है कि नार्थ-ईस्ट ठीक तो सब ठीक. समझा जाता है उन्होंने यह इशारा आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संदेश दिया  ‘कांग्रेस कल्चर से बचें.’
शून्य से शिखर तक का सफर : पार्टी कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी ने कहा कि ये यात्रा शून्य से शिखर तक की है. उन्होंने कहा कि जब सूर्य अस्त होता है तो लाल रंग का होता है और जब उदय होता है तो केसरिया रंग का होता है. कल देश होली के दौरान अलग रंगों से रंगा था, लेकिन आज हर रंग केसरिया रंग हो गया है.
खून की एक बूंद व्यर्थ नहीं जाएगी : भाजपा कार्यकर्ताओं की राजनीतिक हत्याओं पर मोदी ने कहा, ‘कार्यकर्ताओं के खून की एक बूंद भी व्यर्थ नहीं जाएगी. जब मैं संगठन का काम करता था तो त्रिपुरा में हमारा संगठन काफी कमजोर था. आज हिंदुस्तान के हर कोने में भाजपा वटवृक्ष बनकर उभरी है.’

हार स्वीकार नहीं कर रहे विरोधी : पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र में जय और पराजय स्वाभाविक है, राजनीतिक दलों को विजय को पचाना जरूरी है. अगर रगों में लोकतंत्र है तो हार को भी स्वीकार किया जा सकता है. 2014 से मैं लगातार देख रहा हूं कि जो लोकतंत्र की दुहाई देते रहे हैं, वह पराजय को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं.
देश का वास्तुशास्त्र सुधरा : इस दौरान पीएम ने वास्तु शास्त्र की भी बात की. उन्होंने कहा कि जो वास्तु शास्त्र वाले लोग होते हैं वो एक मान्यता रखते हैं कि वास्तु शास्त्र के हिसाब से इमारत की जो रचना होती है उसमें नॉर्थ ईस्ट का कोना सबसे महत्वपूर्ण होता है. अगर एक बार नॉर्थ ईस्ट ठीक हो गया तो सबकुछ ठीक हो जाता है. आज नॉर्थ ईस्ट देश की विकास की यात्रा की अगुवाई कर रहा है.
पद में ऊपर कद में छोटे : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिये बगैर उन्होंने कहा कि मैं अमित भाई को विद्यार्थी जीवन से जानता हूं, आज उनकी अगुवाई में जब सफलता पर सफलता मिलती है तो काफी गर्व होता है. वहीं दूसरी पार्टियों में ऐसे भी लोग हैं जो पद में ऊपर बढ़ते जाते हैं लेकिन कद में घटते जाते हैं. कांग्रेस का कद इतना छोटा पहले कभी नहीं हुआ जितना आज हुआ है.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment