भागवत के सेना को लेकर दिए बयान पर संघ की सफाई, राहुल बोले- शर्म आनी चाहिए

Last Updated 12 Feb 2018 12:54:41 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के तीन दिन में सेना तैयार करने वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए इसे शहीदों का अपमान बताया है.


मोहन भागवत और राहुल गांधी (फाइल फोटो)

राहुल गांधी ने आज अपने ट्विटर पर भागवत के बयान की निंदा करते हुए लिखा कि संघ प्रमुख का यह बयान प्रत्येक भारतीय का अपमान है, चूंकि इससे देश के लिए जान न्यौछावर करने सैनिकों का अपमान हुआ है और यह देश के झंडे का भी अपमान है. इस बयान से तिरंगे को सलाम करने वाले सैनिकों का अपमान हुआ है. भागवत को सेना और शहीदों का अपमान करने के लिए शर्म आनी चाहिए.

संघ प्रमुख के कल एक बयान में कहा था कि यदि जरूरत पड़ी तो देश के लिए संघ के पास तीन दिन के अंदर सेना तैयार करने की क्षमता है.

उधर, संघ की ओर से भागवत के बिहार के मुजफपफरपुर में दिए गए बयान पर सफाई दी गई है. संघ ने जारी बयान में कहा है कि मोहन भागवत भारतीय सेना की तुलना संघ से नहीं कर रहे थे. वास्तविकता में उनका कहना था कि सेना अपने जवानों को तैयार करने में छह माह का समय लेती है यदि संघ प्रशिक्षण दे तो सैनिक तीन दिन में स्वयंसेवक भी बन सकते हैं.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment