श्रीनगर: CRPF कैंप पर आतंकी हमले की साजिश नाकाम, जवान शहीद

Last Updated 12 Feb 2018 10:42:07 AM IST

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के कर्ण नगर इलाके में सीआरपीएफ के कैंप पर आज सुबह आतंकी हमले की साजिश नाकाम किये जाने के बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में अर्धसैनिक बल का एक जवान शहीद हो गया.


अधिकारियों ने आज बताया कि सुबह शिविर पर हमले का उनका प्रयास विफल किये जाने के बाद आतंकवादी पास में बने एक मकान में छुप गये हैं.

उन्होंने बताया कि मुठभेड के दौरान सीआरपीएफ की 49वीं बटालियन का एक जवान घायल हो गया था. उसकी कुछ घंटे बाद मौत हो गयी.

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर के बीचों-बीच चल रही इस मुठभेड में अभी दोनों ओर से गोलीबारी जारी है.

इस बीच, सुरक्षा बलों की झड़प पथराव करने वाले युवाओं के साथ भी हुई.

हथियारों से लैस आतंकवादियों ने एसएमएचएस अस्पताल के पास स्थित सीआरपीएफ शिविर पर हमला करने का प्रयास किया. गौरतलब है कि छह फरवरी को आतंकवादियों ने इसी अस्पताल से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी नवीद जट उर्फ अबु हंजला को पुलिस हिरासत से छुड़ा लिया था.

सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने बताया, "शिविर के संतरी ने सुबह करीब साढ़े चार बजे दो संदिग्ध लोगों को पीठ पर बैग लटकाए और हाथों में हथियार लिये हुए देखा. उसने दोनों को ललकारा और उनपर गोलियां चलायीं."

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही जम्मू के सुंजवान इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने सेना के शिविर पर हमला कर दिया था जिसमें पांच सैनिकों सहित कुल छह लोग मारे गये थे.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment