आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: राजनाथ सिंह

Last Updated 10 Feb 2018 06:19:25 AM IST

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आंतकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने पर जोर दिया साथ ही कहा कि इस खतरे को जड़ से समाप्त करने के लिए सम्मिलित प्रयास किए जाने चाहिएं.


गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवाद (file photo)

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि सिंह ने नई दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक में आंतकवाद से निपटने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की.

इसमें कहा गया कि सिंह ने आतंकवाद को धन मुहैया कराने पर लगाम लगाने और फर्जी भारतीय करेंसी के प्रसार को रोकने के लिए समन्वित कार्रवाई की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने आतंकवाद को रोकने के लिए मित्र देशों से सहयोग की मांग की.

गृह मंत्री ने विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों और विशेष प्रशिक्षण कार्यवम के जरिए राज्य पुलिस में क्षमता विकास के लिए उठाए गए कदमों की भी जानकारी ली.

उन्होंने आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की बात पर जोर देते हुए कहा कि आंतकवाद का विरोध  प्रमुख क्षेत्र है इसे जड से समाप्त करने के लिए सम्मलित और एकजुट प्रयास किए जाने चाहिएं.

उन्होंने आतंकवाद से जुडे मामलों के लिए पेशेवर जांच पर जोर दिया.

बयान में कहा गया कि चूंकि आतंकवाद से जुडे किसी भी मामले में सबसे पहले राज्य पुलिस ही निपटती है इसलिए उन्होंने राज्य पुलिस बल की क्षमताओं का मूल्यांकन करने के भी निर्देश दिए.

बैठक में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment