महबूबा ने कहा, नियंत्रण रेखा पर शांति के लिए संवाद शुरू करें भारत-पाक

Last Updated 09 Feb 2018 12:05:05 PM IST

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पुंछ जिले में पाकिस्तानी गोलीबारी में एक महिला की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच संवाद शुरू होने के बाद ही सीमावर्ती क्षेत्रों में मौतों पर रोक लगेगी.


जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)

मुफ्ती ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कहा, पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में 45 वर्षीय महिला की मौत के बारे में सुनकर दुखी हूं. हमें भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए आपसी संवाद शुरू करना चाहिए.

गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास कल शाम हुई गोलीबारी और मोर्टार हमले में एक महिला की मौत हो गयी. 

पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के पास केजी सेक्टर में बिना किसी उकसावे के छोटे और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार हमले भी किए थे.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment