जम्मू में सीमापार से गोलीबारी, बीएसएफ जवान शहीद
Last Updated 18 Jan 2018 06:33:52 AM IST
जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की अग्रीम चौकी को निशाना बना कर पाकिस्तान की ओर से की गई अंधाधुध गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया.
![]() जम्मू में सीमापार से गोलीबारी, BSF जवान शहीद |
एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजरों ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए आज देर रात जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की अग्रीम चौकी को लक्षित कर मोर्टारों तथा आटोमैटिक हथियारों अंधाधुन गोलीबारी की.
इस घटना में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया.
उन्होंने बताया कि भारतीय सेना पाकिस्तानी रेंजरों का माकूल जवाब दे रही है और अभी भी दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है.
| Tweet![]() |