प्रधान न्यायाधीश असंतुष्ट न्यायाधीशों से मिले, बुधवार को फिर बैठक

Last Updated 16 Jan 2018 09:37:09 PM IST

प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्र ने मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय के असंतुष्ट न्यायाधीशों से मुलाकात की और मामलों के आवंटन को लेकर पैदा हुए विवाद को सुलझाने की कोशिश की.


प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्र (फाइल फोटो)

घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि न्यायमूर्ति मिश्र ने मंगलवार सुबह न्यायाधीशों के लाउंज में चाय के दौरान चार न्यायाधीशों- न्यायमूर्ति जे. चेलमेश्वर, रंजन गोगोई, मदन बी. लोकुर और कुरियन जोसेफ- से अलग से मुलाकात की.

सूत्रों ने कहा कि प्रधान न्यायाधीश और चार वरिष्ठतम सहयोगियों के बीच लगभग 15 मिनट बातचीत हुई. बातचीत बेनतीजा रही, लिहाजा बुधवार सुबह इसी तरह की फिर एक बैठक होगी.

सूत्रों ने कहा कि बैठक के दौरान न्यायमूर्ति मिश्र और असंतुष्ट न्यायाधीशों ने सभी लंबित मुद्दों, विवाद के विषय और मतभेदों पर चर्चा की.



सूत्रों ने कहा कि प्रधान न्यायाधीश ने चारों न्यायाधीशों से मुलाकात की पहल की, क्योंकि वे सोमवार सुबह हुई सभी न्यायाधीशों की बैठक के परिणाम से संतुष्ट नहीं थे.

सोमवार को ऐसा लगा कि मामला सुलझ गया है, क्योंकि महान्यायवादी के.के. वेणुगोपाल ने कहा कि 12 जनवरी की घटना चाय की प्याली में तूफान थी और सबकुछ सुलझ गया है.

देश के सर्वोच्च न्यायालय में उस समय अभूतपूर्व संकट पैदा हो गया था, जब चार वरिष्ठतम न्यायाधीशों ने हाल ही में एक संवाददाता सम्मेलन में शीर्ष न्यायालय के कामकाज को लेकर और मामलों को मनमाना तरीके से आवंटित किए जाने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment