Bihar Assembly Election 2025: छपरा पहुंची राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

Last Updated 30 Aug 2025 02:10:07 PM IST

Bihar Assembly Election 2025: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में विपक्षी नेता तेजस्वी यादव की 'वोटर अधिकार यात्रा' आज शनिवार को सारण जिला मुख्यालय छपरा पहुंची, जहां पर इस यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया।


इस यात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हुए, जिससे ‎‎पूरे शहर में उत्साह और ऊर्जा की लहर दौड़ गई।

म्युनिसिपालिटी चौक पर सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में हजारों की संख्या में आम नागरिकों, युवाओं, महिलाओं, क्षत्रिय, दलित और वंचित समाज के लोगों ने वोटर अधिकार यात्रा का भव्य स्वागत किया। ‎

बता दें कि राहुल गांधी का स्वागत हाथी-घोड़े और बैंड-बाजे के साथ स्वागत हुआ।

इस भव्य स्वागत से छपरा का माहौल पूरी तरह बदल गया और यहां की महिलाओं और युवाओं की अभूतपूर्व भागीदारी ने इस स्वागत को ऐतिहासिक बना दिया।

ऐसे भव्य स्वागत को देख राहुल गांधी गदगद हो गए। 

‎सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, "छपरा की जनता बदलाव चाहती है और राहुल गांधी की यह 'वोटर अधिकार यात्रा' लोगों में नई उम्मीद जगा रही है, आज हमने देखा कि किस तरह हर वर्ग के लोग इस आंदोलन का हिस्सा बने। इससे यह साफ संकेत मिल रहा है कि बिहार में परिवर्तन की लहर चल चुकी है और जनता एक न्यायपूर्ण, समान और विकासशील समाज की ओर बढ़ रही है।" ‎ ‎

साथ ही आपको बता दें कि राहुल गांधी की आज की वोटर अधिकार यात्रा में सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी शामिल हुए। यह यात्रा छपरा के श्याम चौक से शुरू हुई। और अब यह यात्रा बाजार समिति मोड़, आरा रोड, छपरा ब्रिज मोड़ होते हुए आरा में प्रवेश करेगी।  और फिर आज रात्रि विश्राम वीर कुंवर सिंह स्टेडियम आरा में होगा। 

जानकारी के लिए बता दें कि इस यात्रा का समापन एक सितंबर को पटना में होगा, जहां राहुल गांधी और तेजस्वी यादव एक पदयात्रा निकालेंगे। इस पदयात्रा में महागठबंधन के सभी नेता शामिल होंगे। वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से शुरू हुई थी।

समयलाइव डेस्क
सारण


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment