BJP ने चुनाव आयोग को बनाया 'जुगाड़ आयोग', बिहार की जनता फिर रोकेगी उसका रथ : अखिलेश

Last Updated 30 Aug 2025 02:44:56 PM IST

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने निर्वाचन आयोग को "जुगाड़ आयोग" बना दिया है और जनता भाजपा का रथ फिर रोकेगी।


उन्होंने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के तहत यहां आयोजित सभा में उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के नतीजों का हवाला देते हुए कहा, "हमने उन्हें अवध में हराया था, आप लोग उन्हें मगध (बिहार) हराइए।"

यादव ने कहा कि बिहार का महत्वपूर्ण चुनाव है, जिस पर पूरे देश की निगाहें हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "यह उत्साह बता रहा है कि जनता भाजपा और उसके सहयोगियों को हराने जा रही है।" उन्होंने कहा, "मैं नारा दे रहा हूं: अबकी बार, भाजपा बिहार से बाहर।"

उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने चुनाव आयोग को जुगाड आयोग बना दिया है। 

सपा नेता ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से बढ़कर कोई ‘‘सिरफिरा फैसला’’ नहीं हो सकता।

 यादव ने कहा, “बिहार ने एक बार भाजपा का रथ रोका था और इस बार भी बिहार के लोग भाजपा का रथ रोकेंगे।”

भाषा
भोजपुर (बिहार)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment