बांग्लादेश ने 5 आतंकी भारत के हवाले किए

Last Updated 08 Nov 2017 08:53:42 PM IST

मणिपुर और नागालैंड स्थित आतंकवादी संगठनों से संबंध रखने वाले पांच आतंकियों को बांग्लादेश की पुलिस द्वारा असम पुलिस के हवाले कर दिया गया है.


बांग्लादेश ने 5 आतंकी भारत के हवाले किए (फाइल फोटो)

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इन आतंकवादियों ने बांग्लादेश की जेल में अपनी 13 साल की सजा पूरी कर ली थी.

करीमगंज पुलिस प्रमुख गौरव उपाध्याय ने कहा, "बांग्लादेश पुलिस ने पांच आतंकवादियों को सुतरकंडी सीमा (करीमगंज जिले में स्थित) के जरिए असम पुलिस के हवाले कर दिया है. असम की पुलिस और खुफिया अधिकारी इन आतंकवादियों से पूछताछ कर रहे हैं."



उपाध्याय ने बताया कि बांग्लादेश पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इन पांच आतंकवादियों को साल 2004 में कुलाउरा सीमा रेखा से गिरफ्तार किया गया था और तब से वे सभी बांग्लादेश की जेल में थे.

असम पुलिस इन आतंकवादियों को जल्द ही मणिपुर और नागालैंड पुलिस के हवाले कर देगी. इन पांच में से चार आतंकवादी मणिपुर के पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) से जुड़े हुए हैं और एक अन्य आतंकवादी की पहचान नहीं हो पाई है.

 

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment