महात्‍मा गांधी हत्‍या मामला: राष्ट्रपिता के पौत्र तुषार गांधी हत्या की जांच के खिलाफ, SC ने पूछे सवाल

Last Updated 30 Oct 2017 03:10:49 PM IST

महात्मा गांधी के पौत्र तुषार गांधी ने राष्ट्रपिता की हत्या की दोबारा जांच का सोमवार को विरोध किया, लेकिन सर्वोच्च अदालत ने पूछा कि इस मामले में उनका उनका पक्षकार बनने का क्या आधार है.


महात्‍मा गांधी हत्‍या मामला: पौत्र तुषार गांधी की खिलाफत

तुषार गांधी की ओर से वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह द्वारा इस मामले में पक्षकार बनाए जाने की मांग पर न्यायाधीश एस.ए.बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने उनसे अधिस्थिति स्पष्ट करने को कहा.

इसके जवाब में जयसिंह ने हत्या की दोबारा जांच करने वाले याचिकाकर्ता की अधिस्थिति पर सवाल उठाए.

जयसिंह ने कहा कि महात्मा गांधी की हत्या के 70 साल बाद मामले की दोबारा जांच नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि यह बुनियादी आपराधिक कानून है.

अदालत ने मामले की सुनवाई चार सप्ताह के लिए स्थगित कर दी क्योंकि सलाहकार (एमीकस क्यूरी) अमरेंद्र शरण ने अदालत को बताया कि उन्हें राष्ट्रीय अभिलेखागार से कुछ दस्तावेज मिले हैं, लेकिन अभी पूरे दस्तावेज मिलने बाकी हैं.

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment