दशक बाद इटली के प्रधानमंत्री का भारत दौरा,यात्रा का दूसरा दिन आज

Last Updated 30 Oct 2017 12:54:51 PM IST

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को इटली के प्रधानमंत्री पाओलो गेंतिलोनी से मुलाकात कर आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा की.


दशक बाद इटली के प्रधानमंत्री का भारत दौरा,यात्रा का दूसरा दिन आज

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, "विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नई दिल्ली में इटली के प्रधानमंत्री पाओलो गेंटिलोनी से मुलाकात की.  आपसी हित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. "

गेंटिलोनी रविवार को भारत पहुंचे हैं.  फरवरी 2007 में इटली के तत्कालीन प्रधानमंत्री रोमानो प्रोडी के भारत दौरे के बाद यह इटली के किसी प्रधानमंत्री का पहला भारत दौरा है.
 
इससे पहले सोमवार सुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में गेंटिलोनी का भव्य स्वागत किया.

गेंटिलोनी अपनी पत्नी के साथ राजघाट भी गए और उन्होंने वहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गेंटिलोनी सोमवार को प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे, जिसके बाद कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है.




.

 

--आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment