भारत, जापान का पनडुब्बी भेदी युद्धाभ्यास शुरू

Last Updated 29 Oct 2017 08:58:39 PM IST

भारतीय और जापानी नौसेनाओं ने रविवार को हिंद महासागर में पनडुब्बी भेदी एक गहन हवाई युद्धाभ्यास शुरू किया. भारतीय नौसेना के प्रवक्ता, कैप्टन डी.के. शर्मा ने एक ट्वीट में कहा कि अरब सागर में यह युद्धाभ्यास 31 अक्टूबर को संपन्न होगा.


(फाइल फोटो)

भारतीय और जापानी नौसेनाओं ने रविवार को हिंद महासागर में पनडुब्बी भेदी एक गहन हवाई युद्धाभ्यास में भारतीय नौसेना का लंबी दूरी का एक समुद्री टोही पनडुब्बी भेदी युद्धक विमान, पी-8 आई और जापानी समुद्री आत्मरक्षा बल (जेएमडीएसएफ) के दो पी-3 ओरियन पनडुब्बी भेदी विमान हिस्सा ले रहे हैं.

पी-3 ओरियन विमान युद्धाभ्यास के लिए रविवार को गोवा स्थित नौसेना के हवाई केंद्र आईएनएस हंसा पर पहुंच गए हैं.



यह युद्धाभ्यास ऐसे समय में हो रहा है, जब हिंद महासागर में चीनी जहाजों और पनडुब्बियों की उपस्थिति बढ़ गई है और बीजिंग दक्षिण चीन सागर में आक्रामक रुख अख्तियार किए हुए है.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment