गुरु नानक के बताए रास्ते पर चलने का मोदी का आग्रह

Last Updated 29 Oct 2017 03:53:29 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि गुरु नानक न केवल सिखों के पहले गुरु हैं, बल्कि पूरी दुनिया के भी गुरु हैं. उन्होंने लोगों से उनके आदर्शो और शिक्षाओं का अनुसरण करने का आग्रह किया.


(फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में कहा कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक ने सच्ची मानवता का संदेश देने के लिए पैदल ही 28,000 किलोमीटर की यात्रा की.

गुरु नानक जयंती चार नवंबर को मनाई जाएगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आगामी वर्ष 2019 में हम गुरु नानक देवजी का 550वां प्रकाश वर्ष मनाने जा रहे हैं. हम सभी उनके आदर्शो और शिक्षाओं के रास्ते पर आगे बढ़ने का प्रयास करें.'



मोदी ने कहा कि गुरु नानक ने मानवता के कल्याण की कामना की और सभी जातियों को समान माना. उन्होंने महिला सशक्तिकरण और महिला सम्मान पर जोर दिया.

प्रधानमंत्री ने कहा, 'उन्होंने लंगर की परंपरा शुरू की, जिसने लोगों के बीच सेवा की भावना के बीज बोए. लंगर का हिस्सा बनकर लोगों में एकता और मेल की भावना पैदा हुई.'

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment