राम मंदिर पर मध्यस्थता को तैयार श्रीश्री रविशंकर

Last Updated 28 Oct 2017 12:41:38 PM IST

आध्यामिक गुरू श्रीश्री रविशंकर ने कहा है कि वह राम मंदिर मसले को हल करने में मदद कर सकते हैं.


राम मंदिर पर मध्यस्थता को तैयार श्रीश्री रविशंकर (फाइल फोटो)

राम मंदिर मामले का हल निकालने में मदद के लिए कई पक्षकारों ने श्रीश्री रविशंकर से संपर्क किया है. इस पर उन्होंने कहा कि वह इस मामले में मध्यस्थता करने को तैयार हैं लेकिन वह अभी इस मामले कोई पहल नहीं कर सके हैं.

उन्होंने कहा कि कुछ लोग मेरे पास आए और मुझसे मुलाकात की. अभी बात सिर्फ इतनी ही है. सभी लोग सकारात्मक सोच लेकर आए थे और इस मसले का हल चाहते हैं. यदि मुझे इस मसले में मध्यस्थ बनना पड़ा तो मैं तैयार हूं.

श्रीश्री रविशंकर से निर्मोही आखाड़ा और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कुछ सदस्य मिले. उन्होंने अनुरोध किया है कि वह दोनों समुदायों के बीच लंबे समय से विवाद का विषय बने इस मामले में मध्यस्थता करें.

श्रीश्री रविशंकर का कहना है कि स्थिति बदल गई हैं, लोग शांति चाहते हैं. 2003-04 में भी प्रयास किए गए थे लेकिन माहौल अब ज्यादा सकारात्मक है.

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मसले को कोर्ट के बाहर सुलझाने की सलाह दी है. रामजन्म भूमि और बाबरी मस्जिद विवाद को कोर्ट के बाहर सुलझाने की कवायद शुरू हो गई है.

मालूम हो कि पांच दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में मामले पर अगली सुनवाई होनी है.

 

 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment